CNG हो सकती है 6 रुपये तक महंगी! IGL, MGL और दूसरी कंपनियों ने इसलिए की दाम बढ़ाने की तैयारी

cngpng gLAkNv

CNG Price Hike: आम आदमी का खर्च आने वाले दिनों में बढ़ सकता है। दरअसल महानगर गैस लिमिटेड (MGL) और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) जैसी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स कंपनियां जल्द ही अपने गैस की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं। सूत्रों ने बताया कि इन कंपनियों के गैस आवंटन में APM (एडमिनिस्ट्रेटिव प्राइस मैकेनिज्म) के तहत 20% की कटौती की गई है