Karwa Chauth 2024 Moon: चांद के दीदार न होने पर कैसे खोले व्रत, जानिए धार्मिक नियम

Chandparan CLlQfk

Karwa Chauth 2023 Moon Puja: करवा चौथ के व्रत की तारीख बेहद नजदीक आ गई है। शाम को चांद की पूजा करने के बाद इसे खोला जाता है। इसी वजह से इस दिन हर व्रत करने वाली महिला को चांद के दीदार का इंतजार रहता है। लेकिन किसी वजह से अगर इस दिन चांद ही न दिखे, तो ऐसी परिस्थिति में व्रत का पारण कैसा होगा, आइये जानते हैं विस्तार से