गुजरात: पुलिस के कुत्ते ने ऐसे सुलझाया करोड़ों की चोरी का केस, किसान के घर से चोरी हुए 1.07 करोड़ रुपए बरामद

Gujarat Police Dog

पुलिस के अनुसार, एक 52 साल के किसान ने अपने गांव के पास लोथल पुरातात्विक स्थल के पास जमीन का एक टुकड़ा बेचा, जिससे उसे ₹1.07 करोड़ मिले। पुलिस ने कहा कि उन्हें अगले दिन चोरी की जानकारी दी गई और फिर उन्होंने इलाके के 30 संदिग्धों और 14 हिस्ट्रीशीटरों से पूछताछ शुरू की। चोरों जिस रास्ते से आए थे, उसका पता लगाने के लिए पुलिस पेनी के साथ एक डॉग स्क्वायड भी ले गई