UCO Bank Q2 Results: सितंबर तिमाही में 50% बढ़ा नेट प्रॉफिट, NII में 20% का उछाल
October 19, 2024
सितंबर तिमाही में UCO Bank की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 20% बढ़कर 2300.4 करोड़ रुपये हो गई, जबकि वित्त वर्ष 24 की इसी तिमाही में यह 1,916.5 करोड़ रुपये थी। NII बैंक द्वारा अपनी उधार गतिविधियों से हासिल की गई ब्याज आय और डिपॉजिटर्स को दिए जाने वाले ब्याज के बीच का अंतर है