ग़ाज़ा में इसराइली हमलों की निन्दा, तुरन्त युद्ध ख़त्म किए जाने की पुकार

image560x340cropped pvP63G

मध्य पूर्व के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक टोर वैनेसलैंड ने ग़ाज़ा में आम लोगों पर निरन्तर जारी हमलों की निन्दा करते हुए, युद्ध को तत्काल रोके जाने और हमास की हिरासत में रखे गए बन्धकों की तत्काल रिहाई की पुकार लगाई है.