HDFC Bank के बेहतर नतीजों के बाद दिग्गज बैंक स्टॉक पर Bernstein, GS, JPMorgan जैसे ब्रोकरेज बुलिश हो गये हैं। हालांकि बर्नस्टीन का मानना है कि एचडीएफसी बैंक को अपने प्रतिस्पर्धयों के साथ रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) और ग्रोथ के मोर्चे पर बड़ा अंतर पाटना है। लेकिन वह इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ता नजर आ रहा है
HDFC BANK का शेयर उछला, ब्रोकरेज से जानें अब खरीदना है या करें मुनाफावसूली
![HDFC BANK का शेयर उछला, ब्रोकरेज से जानें अब खरीदना है या करें मुनाफावसूली 1 HDFC Bank Ims4qj](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/HDFC-Bank-Ims4qj.jpeg)