आठ आने का माल दो रुपए में खरीदने से बचें, अगली रैली में खत्म हो सकता है HDFC बैंक का बुरा दौर
October 21, 2024
बाजार पर बात करते हुए मनीष ने कहा कि देश में कोविड के बाद या बूम अब हल्का पड़ रहा है। एक्सपोर्ट भी डाउन हुआ है। इसके अलावा भारत सरकार डेवलपमेंट में पर जो खर्च कर रही थी वो भी इस चुनाव के बाद कम हुआ है और सरकार सोशल वेलफेयर पर ज्यादा फोकस कर रही है