Bajaj Auto गिरा तो राजीव बजाज खरीदने लगे शेयर, जानिए क्या टारगेट दिया है!
October 21, 2024
राजीव बजाज ने कहा, शेयर मार्केट का असली मतलब यही है कि शेयर कुछ दिनों तक सुस्त रहने के बाद अचानक चढ़ने लगते हैं। और यही उतारचढ़ाव शेयर बाजार में पैसा लगाने का मौका देते हैं। हालांकि राजीव बजाज ने एक बात बहुत दिलचस्प कही कि उन्हें ये नहीं पता कि Bajaj auto का शेयर क्यों गिरा था।