‘जो सलमान ने किया है उसकी सजा मिलेगी, लॉरेंस सही है’, रामानंद महाराज ने बिश्नोई समाज का किया समर्थन

lawrence bishnoi revenge salman khan blackbuck poaching incident 1729048937429 16 9 VUbMl4

मुंबई में बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या के बाद सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। मायानगरी में जिस तरह से सरेआम NCP नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई वो चिंता का विषय है। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ली है। पुलिस शूटरों को गिरफ्तार भी की है। मगर बाबा सिद्दीकी की हत्या से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। घटना के बाद सलमान ने अपनी सुरक्षा में चार गुणा इजाफा कर लिया है। सलमान खान और बाबा सिद्दीकी में गहरी दोस्ती थी। अब बेटे की बीच बचाव के लिए पिता सलीम खान (Salim Khan) भी सामने आ गए। मगर बिश्नोई समाज सलमान को किसी कीमत पर माफ करने को तैयार नहीं है।

बिश्नोई समाज और मुक्ति धाम मुकाम के पीठाधीश्वर रामानंद महाराज (Ramanand Maharaj) ने इस घटना पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पिता सलीम के बीच बचाव में उतरने पर कहा कि सलमान के पिता झूठ बोल रहे हैं। कानून ने जिसे सजा दी हो वो सही कैसे हो सकता है। लॉरेंस, विश्नोई परिवार में जन्मा है। उसने भी यही शिक्षा ली है। उसकी सलमान से कोई दुश्मनी नहीं है। बस हिरण मामले को लेकर उसकी दुश्मनी सलमान से है।

सलमान गलत है, तभी कानून ने सजा दी-रामानंद महाराज 

पीठाधीश्वर रामानंद महाराज ने लॉरेंस बिश्नोई को फैसले को सही बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सलमान ने गलती की है तो उसे सजा मिलकर रहेगी। उन्होंने कहा कि हम वन्य जीवों को बचाने का काम करते है। हमारी एक फौज है और फौज का एक सैनिक लॉरेंस भी है, क्योंकि वो उस समाज में जन्मा है। माफी मांगना ना मांगना सलमान के ऊपर है। माफ करना ना करना समाज का निर्णय है। जो सलमान ने किया है, उसकी तो सजा सलमान को जरूर मिलेगी। उसे कोई नहीं बचा सकता। न्यायालय पर हमें पूरा भरोसा है। लॉरेंस कुछ गलत नहीं कर रहा है।

सलमान को हर हाल में सजा मिलेगी-रामानंद महाराज 

करीब 40 साल से मुक्ति धाम मुकाम की गद्दी संभाल रहे रामानंद महाराज की इस प्रतिक्रिया ने सलमान की टेंशन और बढ़ा दी है। बता दें कि राजस्थान जिले की नोखा तहसील में बिश्नोई समाज के आस्था का केंद्र मुक्ति धाम मुकाम है। जानकारी के मुताबिक, करीब साढ़े पांच सौ साल पहले जम्भेश्वर महाराज ने बिश्नोई समाज की स्थापना की थी। इस समाज के लोग काला हिरण की पूजा करते हैं और उसकी हत्या को पाप मानते हैं। 

यह भी पढ़ें: ‘बुजदिल डराया करते हैं… धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को’,बाबा सिद्दीकी के बेटे का ट्वीट वायरल