गिरिराज की यात्रा में जनसैलाब, बोले- कोई पाकिस्तान तो कोई इस्लाम चाहता है, हिंदू वो जिनकी बहन…

union minister giriraj singh 1725177437982 16 9

Giriraj Singh Hindu Swabhiman Yatra: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाली है। किशनगंज में केंद्रीय मंत्री के इस यात्रा में भारी भीड़ उमड़ी। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही इस यात्रा से किनारा कर लिया है। इस यात्रा की शुरुआत भागलपुर से हुई। यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री रथ पर ही हनुमान चालीसा पढ़ने लगे।

रथ यात्रा के समापन के दौरान किशनगंज में गिरिराज सिंह के समर्थन में भारी भीड़ उमड़ी, तो पुलिस ने कलश यात्रियों की भीड़ को सभा स्थल से हटा दिया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ऐसा भड़के कि तुरंत डीएम को फोन लगा दिया। इसके बाद जबतक कलश यात्रियों को वापस नहीं लाया गया, वो तब तक हनुमान चालीसा पढ़ते रहे। कलश यात्रियों को SDPO गौतम कुमार के आदेश पर हटाया गया। इस बात की भनक पड़ते ही केंद्रीय मंत्री पहले तो एसडीपीओ पर जमकर भड़के। इसके बाद उन्होंने वहीं धरने पर बैठने की बात कह डाली। खैर डीएम से बात करने के बाद कलश यात्रियों को वापस सभा स्थल पर बुला लिया गया।

देश के अंदर किसी को पाकिस्तान चाहिए तो किसी को…: गिरिराज सिंह

अपने 5 मिनट के भाषण में उन्होंने कहा, “हमलोग एक थे, एक हैं और एक रहेंगे। जात-पात की करो विदाई, हिंदू-हिंदू भाई-भाई। मैं 5 मिनट में अपना भाषण खत्म करूंगा। मेरे इस यात्रा का मतलब केवल इतना था कि हिंदुओं के कमजोर मत मानो। मैं आपको जगाने के लिए आया हूं। मेरे पत्रकार मित्र कहते हैं कि ये यात्रा निकालने के जरूरत क्यों पड़ी। हम कहते हैं कि अगर ये जानना है तो देखें कि हमारे भाई-बहनों के साथ क्या हो रहा है। देश के अंदर किसी को पाकिस्तान चाहिए तो कोई खालिस्तान चाहता है। कोई अपना मुल्क अलग इस्लाम चाहता है। मैं हिंदू हूं, और क्या कोई हिन्दुस्तान चाहता है? हिन्दू वो जिसको सहना, चुप रहना आता है। हिन्दू वो जिसको मौत के घाट उतारा जाता है। हिन्दू वो जिनकी बहन-बेटियों की इज्जत को उछाला जाता है। हिन्दू वो जिन्हें खंजर भोंका जाता है, लेकिन फिर हल्के से सहलाया जाता है। आतंकियो के मौत के बदले भारत के टुकड़े का वादा स्टूडेंट्स से कराया जाता है।”

18 अक्टूबर को शुरू हुई यात्रा

उनकी यात्रा की शुरुआत शुक्रवार,18 अक्टूबर को हुई और आज इस यात्रा का समापन था। वरिष्ठ BJP नेता ने अपने लोकसभा क्षेत्र बेगूसराय से लगभग 150 किलोमीटर दूर भागलपुर जिले से अपनी यात्रा शुरू की। यात्रा के पहले चरण में गिरिराज सिंह बिहार के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों सीमांचल, अररिया,कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज जिलों में अपना दौरा करेंगे। बहराइच जिले में हाल में हिंसा के बीच उनकी यह यात्रा काफी सुर्खियों में है। विपक्ष उनकी यात्रा को लेकर कई सवाल भी उठा रही है।

हिंदू स्वाभिमान यात्रा पूर्णिया पहुंचते ही पप्पू यादव और गिरिराज में ठनी

गिरिराज सिंह की इस यात्रा को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है। अब उनकी इस यात्रा पर पप्पू यादव ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह की ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ को लेकर हमला बोला है। पप्पू यादव ने कहा, ‘हम इन लोगों की यात्रा देखें हैं, कोई बड़का गाड़ी में सोए हैं, कोई पैराशूट लेकर आलाउद्दीन के चिराग बने हैं। ये आपका कैंडिडेट है वाह रे वाह…। इस देश में 122 करोड़ हिन्दू  हैं और 18 करोड़ मुसलमान। 122 करोड़ को मिटाने की किसकी औकात है?’

गिरिराज की यात्रा पर पप्पू यादव ने क्या कहा?

सांसद पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह को खुली चुनौती देते हुए यहां तक कह डाला कि अगर ये लोग नफरत पैदा करेंगे तो मैं इनकी यात्रा के आगे सो जाउंगा। केंद्रीय मंत्री हो चाहे भगवान नफरत पैदा करेंगे तो चलने नहीं देंगे। अब गिरिराज सिंह ने भी अपनी यात्रा को लेकर  विपक्ष के उठाए सवाल पर तीखा पलटवार किया है।

कोई ताकत मेरी यात्रा को रोक नहीं सकती-गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह हिंदू स्वाभिमान यात्रा के अगले पड़ाव के लिए शनिवार को पूर्णिया पहुंचे। यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि  पूर्णिया में सनातनियों ने हमारा अद्वितीय उत्साह और जोश के साथ स्वागत किया है। यह यात्रा हमारे सामूहिक संकल्प और शक्ति का प्रतीक है, जिसे कोई भी ताकत रोक नहीं सकती। चाहे जितनी भी रुकावटें और धमकिया आएं, यह कारवां बढ़ता रहेगा। सनातनी न तो किसी षड्यंत्र के आगे झुकेंगे और न ही किसी धमकी से रुकेंगे। हम सभी मिलकर अपने धर्म, संस्कृति और परंपराओं की रक्षा के लिए और भी मजबूत होकर खड़े होंगे!

इसे भी पढ़ें: Bihar: इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट से मची खलबली, मंत्री समेत कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई