वक्फ बोर्ड JPC बैठक में बोतल तोड़कर हिंसक होने का आरोप, अब TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी

kalyan banerjee 1729612581671 16 9

वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बैठक के दौरान मंगलवार को जमकर बवाल देखने को मिला। बीजेपी-सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय और TMC सांसद कल्याण बनर्जी के बीच तीखी नोकझोंक हुई।  इस दौरान कल्याण बनर्जी ने गुस्से में आकर वहां रखी पानी वाली शीशे की बोतल पटक कर तोड़ दी। उनके इस अशोभनीय व्यवहार के लिए उन्हें समिति से एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। अब इस घटनाक्रम पर कल्याण बनर्जी ने पहली प्रतिक्रिया आई है।

अभिजीत गंगोपाध्याय के साथ तीखी बहस के दौरान कल्याण बनर्जी इतने गुस्से में आ गए की आपा खो बैठे और बोतल तोड़कर फेंक दी। इस दौरान उनकी अंगुलियों में चोट भी आई।  समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कल्याण बनर्जी के आचारण की निंदा करते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे। उन्होंने कहा, यह अप्रत्याशित घटना है। वह सारी सीमाओं को लांघ गए थे, सारी मर्यादा को लांघ गए थे। मगर कल्याण बनर्जी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

बोतल तोड़ने की घटना पर क्या बोले कल्याण बनर्जी?

नाराजगी के बाद कोलकाता पहुंचे TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने एयरपोर्ट पर पहले तो पत्रकारों से बातचीत करने के लिए साफ मना कर दिया। मगर चलते-चलते उन्होंने इतना कहा कि वो देश के सेक्युलर करेक्टर को नॉन सेक्युलर करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं गैर-धर्मनिरपेक्ष ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रखूंगा। मेरी लड़ाई उन लोगों के खिलाफ जारी रहेगी जो इस देश के चरित्र को धर्मनिरपेक्ष से गैर-धर्मनिरपेक्ष बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान क्या हुआ?

बता दें कि मंगलवार को वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी। संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में नाटकीय घटनाक्रम उस समय देखने को मिला जब कल्याण बनर्जी और भाजपा सांसद गंगोपाध्याय के बीच हाथापाई हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, यह हाथापाई तब हुई जब ओडिशा पर प्रस्तुतिकरण चल रहा था। बैठक के दौरान कई सेवानिवृत्त न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिवक्ता और बुद्धिजीवी मौजूद थे। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने अपनी बारी से पहले ही बोलना शुरू कर दिया क्योंकि वह एक मुद्दा उठाना चाहते थे। सूत्रों ने बताया कि बनर्जी जो पहले ही कई बार बोल चुके थे, प्रस्तुतिकरण के दौरान एक मुद्दा उठाना चाहते थे, जिस पर भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय ने आपत्ति जताई।

यह भी पढ़ें: गिरिराज की यात्रा में जनसैलाब, बोले- कोई पाकिस्तान तो कोई इस्लाम…