
उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की तस्वीर का इस्तेमाल कर आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) सागर जैन ने बताया कि पुलिस ने रामपुर कलां निवासी लवेश सैनी (27) को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया जिस पर करवा चौथ के दिन हाथ में छलनी और लोटा लिये महिला के चेहरे पर बसपा प्रमुख मायावती का चेहरा लगाकर वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है।
उन्होंने बताया कि…
उन्होंने बताया कि इससे नाराज बसपा के समर्थकों ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें – ‘दिमाग में लालच पैदा…’, साथ लड़ने वालीं साक्षी मलिक और विनेश में ठनी