Bomb Threats: सूत्रों ने बताया कि पिछले आठ दिनों में विभिन्न उड़ानों में बम की धमकियों के संदर्भ में कई एयरलाइन अधिकारियों और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की एक वर्चुअल बैठक हुई। जानकारी के अनुसार, संयुक्त सचिव संकेत एस भोंडवे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एलॉन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X को जमकर फटकार लगाई गई
Bomb Threats: फ्लाइट्स को बम की धमकी मिलने पर केंद्र ने X को लगाई फटकार, ‘यह अपराध को बढ़ावा देने के समान है’
![Bomb Threats: फ्लाइट्स को बम की धमकी मिलने पर केंद्र ने X को लगाई फटकार, 'यह अपराध को बढ़ावा देने के समान है' 1 spicejet 1 dHN0Yv](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/spicejet-1-dHN0Yv.jpeg)