असम: भारत में प्रवेश की कोशिश कर रहे तीन बांग्लादेशियों को वापस भेजा गया

three bangladeshis were sent back 1729685262489 16 9 Ssq3w3

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि दो महिलाओं सहित तीन बांग्लादेशी भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे जिन्हें वापस भेज दिया गया।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “सतर्क रहते हुए असम पुलिस ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और तीन अवैध घुसपैठियों को सीमा पार वापस भेज दिया।”

हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि विदेशी नागरिकों ने किस स्थान या क्षेत्र के जरिए भारत में प्रवेश करने का प्रयास किया। असम के करीमगंज, कछार, धुबरी और दक्षिण सलमारा-मनकाचर जिले बांग्लादेश से लगे हुए हैं और 267.5 किमी लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे सुरक्षा बल घुसपैठ के सभी प्रयासों को विफल करने के लिए कड़ी निगरानी रख रहे हैं।”

इसे भी पढ़ें: Paytm News: एनपीसीआई की मंजूरी के बाद पेटीएम का शेयर आठ प्रतिशत चढ़ा