दिवाली छठ से पहले PM ने बिहार को बड़ा तोहफा दिया है। गुरुवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ी रेल योजना का ऐलान किया। मोदी कैबिनेट की बैठक में बिहार के सीतामढ़ी से यूपी के अयोघ्या तक नई रेल लाइन के लिए मुहर लगी। उत्तर बिहार के लिए रेलवे बुनियादी ढांचा और पूर्वोत्तर राज्यों को रणनीतिक कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए इन योजनाओं को ऐलान किया। अब मोदी सरकार के इस ऐलान पर बिहार के डिप्टी CM की प्रतिक्रिया आई है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मोदी कैबिनेट ने नरकटियागंज – रक्सौल – सीतामढ़ी – दरभंगा और सीतामढ़ी – मुजफ्फरपुर रेलवे लाइन के दोहरीकरण की एक बड़ी परियोजना को आज मंजूरी दे दी गई है। 4553 करोड़ रुपए की लागत से 256 किलोमीटर रेलवे लाइन के दोहरीकरण से उत्तर प्रदेश और उत्तर बिहार को फायदा होगा। इसके साथ ही दिवाली और सूर्य उपासना के महापर्व छठ के लिए भी 7000 हजार स्पेशल ट्रेनों का ऐलान रेल मंत्रालय के द्वारा किया गया है। दिवाली से पहले बिहार को दिए इस डबल तोहफे पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी का आभार जताया है।
CM नीतीश की बड़ी मांग PM मोदी ने पूरी कर दी-सम्राट चौधरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “आज केंद्र सरकार ने बिहार को बड़ा तोहफा दिया है। बिहार में लगभग 5000 करोड़ रुपए की राशि से रेलवे का जाल बिछेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बातों को गंभीरता से लिया और राज्य को बड़ी परियोजनाएं देने का काम किया है। पीएम मोदी को बिहार की जनता की तरफ से आभार और डबल इंजन की सरकार राज्य के विकास के लिए जोर-शोर से काम कर रही है।
डबल इंजन की सरकार से बिहार में विकास-विजय सिन्हा
वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इस ऐलान पर कहा कि आज रेल मिली है। इस तरह से डबल इंजन की सरकार बिहार की विरासत को विकास से बढ़ाएगी और पूरे देश तक इस विरासत की पहुंच बनाएगी।
नई लाइन परियोजना से किसे मिलेगा लाभ
रेल मंत्री ने कहा कि नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा और सीतामढी-मुजफ्फरपुर खंड के दोहरीकरण से नेपाल, पूर्वोत्तर भारत और सीमावर्ती क्षेत्रों से संपर्क सुविधा मजबूत होगी और मालगाड़ी के साथ-साथ यात्री ट्रेनों की आवाजाही बेहतर होगी। इसके परिणामस्वरूप क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास होगा। नई लाइन परियोजना से नौ नए स्टेशनों के साथ लगभग 168 गांवों और लगभग 12 लाख आबादी के लिए संपर्क की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Bihar की बल्ले-बल्ले, मोदी सरकार ने खोला खजाना, रेल के लिए 4553 करोड़; छठ के लिए 7000 स्पेशल ट्रेन