Multibagger stock: 10 साल में 14875% का बंपर रिटर्न, मजबूत नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने कहा- और भागेगा

shares3

Olectra Greentech ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 156.4 फीसदी बढ़कर 47.7 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 70.5% बढ़कर 523.7 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 307.2 करोड़ रुपये था