India-China LAC Agreement: चार साल से अधिक समय से जारी सैन्य गतिरोध को समाप्त करने में एक बड़ी सफलता के रूप में भारत ने 21 अक्टूबर को घोषणा की थी कि वह पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गश्त करने को लेकर चीन के साथ एक समझौते पर पहुंच गया है। समझा जाता है कि इस समझौते से देपसांग और डेमचोक क्षेत्रों में गश्त शुरू होगी, क्योंकि इन दोनों स्थानों पर कई बड़े अनसुलझे मुद्दे थे
India-China LAC Agreement: सीमा पर भारत-चीन के बीच तनाव कम करने की कोशिशें शुरू, टकराव वाले प्वाइंट से अस्थायी टेंट हटाए गए
![India-China LAC Agreement: सीमा पर भारत-चीन के बीच तनाव कम करने की कोशिशें शुरू, टकराव वाले प्वाइंट से अस्थायी टेंट हटाए गए 1 indiachina lacdisengagement 2hEHkb](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/indiachina_-lacdisengagement-2hEHkb.jpeg)