पुणे में पानी की टंकी गिरने से पांच श्रमिकों की मौत, मामला दर्ज

tragedy strikes uttarakhand three swept away in river incidents 1727036019416 16 9 0BLFG9

महाराष्ट्र के पुणे जिले में बृहस्पतिवार सुबह श्रमिकों के एक शिविर में पानी की अस्थायी टंकी गिरने से पांच मजदूरों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना पिंपरी चिंचवाड़ शहर के भोसरी इलाके में सुबह सवा छह बजे हुई जब कुछ मजदूर पानी की टंकी के नीचे नहा रहे थे।

पिंपरी चिंचवड के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वसंत परदेसी ने कहा, ‘‘प्रतीत होता है कि पानी के दबाव के कारण टंकी फट गई, जिससे वह ढह गई और टंकी के नीचे मौजूद मजदूर मलबे में फंस गए।’’ एक अन्य अधिकारी ने बताया, ‘तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पांच अन्य घायल हो गए जिनका उपचार किया जा रहा है।’’

भोसरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने कुमार लोमटे नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पानी की टंकी का निर्माण घटिया गुणवत्ता का था। आरोपी ने इसे बनाते समय घटिया काम किया था।’’