JSW Steel Q2 results: चीन से सस्ते स्टील इंपोर्ट के कारण मुनाफे में 85% की गिरावट

jswsteelnew k2g4mH

सितंबर 2024 तिमाही में JSW स्टील का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 85% की गिरावट के साथ 404 करोड़ रुपये रहा। सस्ते स्टील का इंपोर्ट बढ़ने से स्टील की घरेलू कीमतें 3 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। इसी वजह से मुनाफे में तेज गिरावट देखने को मिली है। एक साल पहले की अवधि में कंपनी का कंसलॉडिटेड नेट प्रॉफिट 2,773 करोड़ रुपये रहा