उत्तर प्रदेश: अमेठी में जंगली जानवर के हमले में एक व्यक्ति की मौत

dairy owner 50 shot dead in enmity in up s ghaziabad son injured 1722017018465 16 9 BBVtwA

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी में शुक्रवार को जंगली जानवर के हमले में 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जयराम प्रजापति (55) भैंस चराने खेत में गये थे। जहां पर प्राथमिक विद्यालय-प्रथम अनुभाग के पीछे स्थित तलिया बाग के पास उन पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये ।

जयराम के चिल्लाने के बाद सीवान व आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान दौड़कर जब तक पहुंचते तब तक जंगली जानवर जयराम प्रजापति को लहूलुहान कर भाग निकला था। परिजन घायल अवस्था में जयराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी ले गये जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक थाना संग्रामपुर ईश नारायण मिश्रा ने बताया कि हमले की सूचना पर पुलिस टीम के साथ वह मौके पर पहुंचे। संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अमेठी रणवीर मिश्रा ने बताया कि जांच के लिए वन विभाग की टीम पहुंच गयी पर जानवर के पैरों के निशान न मिलने से कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।