राजस्थान : भीलवाड़ा में नकली नोट बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार

criminals inspired from bollywood movie arrested after fake currency racket busted in surat 1727007514149 16 9 fGkjln

राजस्थान पुलिस ने भीलवाड़ा जिले में नकली नोट बरामद कर इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक नाबालिग को हिरासत में भी लिया गया है। नकली नोट एक कार से बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने रविवार को बताया कि भीलवाड़ा जिले की कारोई थाना पुलिस ने शनिवार की रात नाकाबंदी के दौरान मध्यप्रदेश नंबर की एक आल्टो कार में सवार नाबालिग सहित पांच लोगों को पकड़कर उनके पास से 5400 रुपये के नकली एवं 2150 रुपए के असली नोट बरामद किए।

पुलिस ने कार सवार रवि निगम, हर्षवर्धन सिंह, प्रद्युम्न सिंह तथा गौतम सिंह को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को हिरासत में ले लिया। भीलवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने एक बयान में बताया कि आरोपियों के पास से 200-200 रुपये के 27 नकली नोट जबकि 2150 रुपए के असली नोट मिले। इस पर उक्त रकम व कार जब्त कर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया। इस मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: BREAKING: बैंगलोर से अयोध्या आ रही फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप