राम मंदिर में 3 मुस्लिम भाइयों ने पुजारी के रोकने पर भी पढ़ी नमाज, धार्मिक भावना भड़काने का FIR दर्ज

mathara ma namaja 1730038055585 16 9

MP News: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत किलोदा गांव में स्थित राम मंदिर में तीन मुस्लिम भाइयों ने जबरन नमाज पढ़ी। मंदिर के पुजारी ने सलसलाई थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई और उसमें कहा कि वे तीनों भाई जबरदस्ती मंदिर में घुस आए और नमाज पढ़ने लगे। 

मंदिर के पुजारी ने उन्हें रोका, लेकिन वे नहीं माने। लोगों की तीखी प्रतिक्रिया के बाद सलसलाई थाना पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर तीनों भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं तीनों भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने लाई, जहां पर मुचल्का पर तीनों भाइयों को रिहा कर दिया गया है। मामला सलसलाई थाना क्षेत्र के किलोदा गांव का है। फिलहाल इस मामले में पुलिस और पुजारी ने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया है।