ग़ाज़ा पट्टी में इसराइली सैन्य बलों की कार्रवाई इस सप्ताहांत भी जारी रही, जिसके मद्देनज़र यूएन मानवीय सहायताकर्मियों ने आगाह किया है कि उत्तरी इलाक़े में पहले से ही ख़राब हालात निरन्तर बिगड़ते जा रहे हैं.
ग़ाज़ा: इसराइल की भीषण सैन्य कार्रवाई जारी, बदतरीन हालात में फँसे आम नागरिक
![ग़ाज़ा: इसराइल की भीषण सैन्य कार्रवाई जारी, बदतरीन हालात में फँसे आम नागरिक 1 image560x340cropped YKjWcL](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/image560x340cropped-YKjWcL.jpeg)