पूरी दुनिया देखेगी रामनगरी अयोध्या का दीपोत्सव, बनेगा नया विश्व रिकॉर्ड; देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट

ayodhya deepotsav 1729344819271 16 9

Ayodhya Deepotsav 2024: अयोध्या में 30 अक्टूबर 2024 को आयोजित होने वाले दीपोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण पर पहुंच चुकी हैं। इस भव्य आयोजन के लिए पूरे शहर को दीपों से सजाया गया है और राम की पैड़ी पर लाखों दीयों की पंक्तियां बिछाई जा रही हैं। इस खास आयोजन का लाइव टेलीकास्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर किया जाएगा, जिससे देश-विदेश में बैठे लोग इस अलौकिक दृश्य का आनंद उठा सकेंगे।

आयोजन की भव्यता को और बढ़ाने के लिए अयोध्या के प्रमुख स्थानों पर एलईडी वाल और एलईडी वैन लगाई जा रही हैं, ताकि नगर के हर कोने से दीपोत्सव की रोशनी दिखाई दे। जिला सूचना अधिकारी संतोष द्विवेदी ने बताया कि, ‘अयोध्या में 20 स्थानों पर एलईडी वाल और वैन लगाए गए हैं, जिनमें हनुमानगढ़ी, तुलसी स्मारक भवन, कारसेवकपुरम, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसे प्रमुख स्थल शामिल हैं।

नया विश्व रिकॉर्ड बनेगा

दीपोत्सव के लिए सरयू किनारे राम की पैड़ी और अन्य स्थानों पर 28 लाख दीये सोमवार की शाम तक सज गए। इसे सजाने में 30,000 स्वयंसेवकों ने भागीदारी की। मंगलवार को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम राम की पैड़ी के 55 घाटों पर सजे इन दीपों की गणना करेगी। यह गणना बिछाए गए दीपों की होगी। इसके बाद 30 अक्टूबर को दीपोत्सव की शाम जब यह दीये एक साथ जलेंगे तो फिर से ड्रोन के माध्यम से गणना के बाद नया विश्व रिकॉर्ड बनेगा। रा

फूलों की लड़ियों से खास सजावट

इस बार दीपोत्सव को और भव्य बनाने के लिए अयोध्या की सड़कों और मार्गों को फूलों की लड़ियों और आकर्षक लाइट्स से सजाया गया है। इस विशेष आयोजन के दौरान राम की पैड़ी पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को दूरदर्शन और सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। नगर के सभी लोगों को इस अद्भुत दृश्य का आनंद अपने स्थान से उठाने के लिए एलईडी स्क्रीन्स की व्यवस्था की गई है।

500 पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था

देश और दुनिया से आए पत्रकारों के कवरेज के लिए सूचना विभाग द्वारा 10 हजार स्क्वायर फीट में एक विशाल मीडिया सेंटर भी स्थापित किया गया है, जिसमें करीब 500 पत्रकारों के बैठने की क्षमता है। इस मीडिया सेंटर में इंटरनेट-वाईफाई की सुविधा के साथ चार बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई हैं, ताकि कवरेज में किसी भी तरह की असुविधा न हो। इस बार दीपोत्सव का आयोजन न सिर्फ देश बल्कि पूरे विश्व के दर्शकों के लिए खास बनने जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Maharashtra Elections 2024: डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस का बड़ा दावा