2023: वातावरण में ग्रीनहाउस गैस की मात्रा पहुँची रिकॉर्ड ऊँचाई पर – WMO

image560x340cropped V9hrQ1

विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ने सोमवार को अपने एक नए अध्ययन में बताया है कि वातावरण में ग्रीनहाउस गैसों की मात्रा अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई है. इसके मद्देनज़र, यूएन एजेंसी ने विश्व के बड़े प्रदूषकों से आग्रह किया है कि जलवायु परिवर्तन की रफ़्तार को थामने के लिए कथनी की बजाय करनी पर ध्यान देना होगा.