धनतेरस पर PM मोदी देंगे 12,850 करोड़ की सौगात, महाराष्ट्र में नामांकन का आखिरी दिन आज

india news live 1730168618889 16 9 cKuVPO
Tue Oct 29 2024 02:11:51 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

महाराष्ट्र में नामांकन का आखिरी दिन

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। अब भी ऐसी कई सीटें हैं, जिस पर महा​ विकास अघाड़ी (MVA) और महायुति (Mahayuti) गठबंधन ने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है और नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Tue Oct 29 2024 02:11:41 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

मंदिर उत्सव के दौरान आतिशबाजी हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल

केरल के नीलेश्वरम में आतिशबाजी से हुए हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। कासरगोड पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनसुरा आठ लोगों की हालत गंभीर है। घटना आधी रात के आसपास की है। घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में पहुंचाया गया है। 

Tue Oct 29 2024 02:11:20 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

आयुष्मान योजना के दायरे में 70+ बुजुर्ग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आयुर्वेद दिवस के मौके पर कई स्वास्थ्य योजनाओं की शुरुआत करेंगे। इस दिन आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करते हुए 70 साल से ऊपर के सभी लोगों को स्वास्थ्य सेवा देने की योजना शुरू की जाएगी, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को चिकित्सा सुविधा मिल सके। इस अवसर पर प्रधानमंत्री 12,850 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।