Delhi News: दिल्ली सरकार में मंत्री रहे सत्येन्द्र जैन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दो और आरोपियों को बड़ी राहत मिल गई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले में आरोपी अंकुश जैन और वैभव जैन को जमानत दे दी। जस्टिस मनोज कुमार जैन ने आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर फैसला सुनाया।
ED का आरोप है कि इन आरोपियों ने आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र कुमार जैन के लिए धन शोधन किया था।
बता दें कि इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सत्येंद्र जैन को भी हाल ही में राहत मिली है। 18 महीनों तक जेल में बंद रहने के बाद उन्हें जमानत मिली। 18 अक्टूबर को सत्येंद्र जैन बेल मिलने के बाद जेल से बाहर आए हैं। ED ने 30 मई 2022 को मंत्री रहते सत्येन्द्र जैन को उनके घर से गिरफ्तार किया था।