ओडिशा: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को दिखाई हरी झंडी

mohancharanmajhiptivb08 1719252318481 16 9 z8WE0s

Odisha: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर यहां आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री ने खुद मैराथन दौड़ में भी प्रतिभाग किया। यहां कलिंगा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में माझी के साथ उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी और खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज शामिल हुए।

प्रतिभागियों ने कलिंग स्टेडियम से राजभवन चौराहे तक दौड़ लगाई और सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने छात्रों सहित प्रतिभागियों को शपथ भी दिलाई।

सरदार पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाई जाती है लेकिन इस साल उस दिन दिवाली होने की वजह से केंद्र सरकार ने मंगलवार को धनतेरस के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें: JNU में फिर भगवान का अपमान! श्रीराम पर की अभद्र टिप्‍पणी; ABVP का वामपंथी स्टूडेंट्स पर गंभीर आरोप