Who is Harshit Rana: 22 साल के हर्षित राणा दिल्ली के रहने वाले हैं. वह रणजी ट्रॉफी में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं. 22 दिसंबर 2001 को नई दिल्ली में जन्मे राणा को न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी 3 मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. हर्षित न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं. उन्होंने हाल में रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है.
कौन हैं हर्षित राणा, जिन्हें तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में किया गया शामिल
![कौन हैं हर्षित राणा, जिन्हें तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में किया गया शामिल 1 Harshit Rana 3 2024 10 901a59a78d18ff7cf534a792000f1192 3x2 yoZfsK](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/Harshit-Rana-3-2024-10-901a59a78d18ff7cf534a792000f1192-3x2-yoZfsK.jpeg)