प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को डिजिटल तौर से ओडिशा की तीन स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने गोठपटना में केंद्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला और बारगढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में 50 बिस्तरों की गहन चिकित्सा इकाई इमारत का उद्घाटन किया।
उन्होंने भुवनेश्वर के बाहरी इलाके जटनी में केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान की आधारशिला भी रखी। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने केंद्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया जबकि स्थानीय सांसद और विधायक जटनी और बारगढ़ से कार्यक्रम में जुड़े।
माझी ने इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ओडिशा सरकार जल्द आयुषमान भारत योजना लागू करेगी और इससे छूट गए अर्हता प्राप्त लोगों को शामिल करेगी। उन्होंने कहा कि गोपबंधु जन आरोग्य योजना भी पूर्व की भांति जारी रहेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने इस वर्ष के बजट (2024-25) के दौरान स्वास्थ्य योजनाओं के लिए 3,556 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। माझी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए 21,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जो पिछले बजट से 32 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है और कुल बजट का आठ प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
भुवनेश्वर की लोकसभा सदस्य अपराजिता सारंगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 100 बिस्तरों के केंद्रीय योग और प्रकृति चिकित्सा अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी है जिसे 100 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया जाएगा।