India-China LAC Agreement: अमेरिका ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले प्वाइंट से भारतीय और चीनी सैनिकों के पीछे हटने का स्वागत किया। लेकिन अमेरिकी विदेश विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस मामले पर नई दिल्ली के संपर्क में रहने के बावजूद उसने भारत और चीन के बीच सीमा संघर्ष के समाधान में कोई भूमिका नहीं निभाई
क्या LAC पर भारत-चीन समझौते में अमेरिका की कोई भूमिका थी? US का आया जवाब
![क्या LAC पर भारत-चीन समझौते में अमेरिका की कोई भूमिका थी? US का आया जवाब 1 MatthewMiller M1wdoy](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/MatthewMiller_-M1wdoy.jpeg)