Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में दो सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत, कई लोग हुए घायल

maharashtra mla nawab malik s son in law injured in car accident in mumbai hospitalised 1726624455719 16 9 Z6BNAQ

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के रामबन और रियासी जिलों में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई तथा कुछ लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पंजाब राज्य के पंजीकरण नंबर वाली एक कैब सुबह करीब सात बजे रामबन जिले में मगरकूट के पास गहरी खाई में जा गिरी, जिससे चालक और एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई।

छुट्टियों में घूमने आए थे कश्मीर

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में चार अन्य यात्री- महाराष्ट्र निवासी नेहा (35), अमन (36), मनीषा (40) और मेघना (35) गंभीर रूप से घायल हो गए तथा उन्हें पुलिस एवं स्थानीय स्वयंसेवकों के बचाव दल ने बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि यह समूह संभवतः छुट्टियों में कश्मीर घूमने आया था।

डंपर के खाई में गिरने से दो मजदूरों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि दूसरी दुर्घटना रियासी जिले के चस्साना क्षेत्र के गुलाबपुरा में सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई। यहां एक डंपर के खाई में गिर जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई। दोनों मजदूर मूल रूप से यहां के स्थानीय निवासी नहीं थे।

उन्होंने बताया कि डंपर बकोरी से सुंगरी की ओर आ रहा था और उसमें सवार पंजाब के सुरिंदर सिंह (42) तथा बिहार निवासी मुन्ना कुमार (26) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में युवक ने दसवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, कई महीनों से था परेशान