CRS App: केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने लॉन्च किया CRS App, घर बैठे मिलेंगे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र

AmitShahCRS 5lXKpI

CRS Application Launch: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनगणना भवन में नागरिक पंजीकरण सिस्टम यानी CRS ऐप लॉन्च कर दिया है। इस ऐप के जरिए अब कोई भी व्यक्ति कहीं भी बैठ कर जन्म और मृत्यु का रजिस्ट्रेशन कर सकता है। इससे लोगों को सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। आसानी से सभी सार्टिफिकेट हासिल कर सकेंगे