मुनाफे में 250% उछाल के बावजूद लाल निशान में है ये केमिकल शेयर, मैनेजमेंट से जानिए क्या है आगे का प्लान

chemical CfptS7

दीपक फर्टिलाइजर्स के CMD शैलेश सी. मेहता ने कहा कि केमिकल सेगमेंट के लिए एक कमजोर तिमाही रहने के बावजूद केमिकल कारोबार की कमाई में 8 फीसदी की सालाना बढ़त हुई है। उर्वरक और केमिकल ने एक बड़े सपोर्ट के रूप में काम किया है। इससे कंपनी को लगातार और बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिली है