वानखेड़े में कहीं 2004 वाली पिच ना बना देना , क्लार्क की कहानी याद करो

ank 2 2024 10 a438c7e13207d8bb520db201f2b98794 3x2 DueR4z

वानखेड़े की पिच पर अक्सर कप्तान गलती करते है. 2004 में भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली ने ने 2-0 से सीरीज में पिछड़ने के बाद घुमावदार पिच बनवाई और टेस्ट हारते हारते बचे थे. तब पार्ट टाइम स्पिनर माइकल क्लार्क ने 9 रन देकर 6 विकट लिए थे. इस बार भी रोहित टर्निंग ट्रैक की डिमांड की है बस डर ये है कि इतिहास कहीं अपनी कहानी फिर ना दोहरा दे.

प्रातिक्रिया दे