L&T Q2 Results: सितंबर तिमाही में 5% बढ़ा नेट प्रॉफिट, उम्मीद से बेहतर रहे नतीजे

Larsen Toubro Uo8Km4

L&T का जुलाई-सितंबर का रेवेन्यू 21 फीसदी बढ़कर 61,555 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो कि पोल अनुमान 57303 करोड़ रुपये से बेहतर रहा। नतीजों से पहले, ब्रोकरेज ने कहा कि बिक्री में बढ़ोतरी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट सेगमेंट में एग्जीक्यूशन में तेजी और आईटी और ITeS पोर्टफोलियो में लगातार ग्रोथ से प्रेरित होगी