कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकु सिंह को 13 करोड़ में रिटेन किया है वही इस बार फ्रेंचाइजी ने टीम को पिछला टाइटल जिताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है। । फ्रेंचाइजी सुनील नरायण, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, आंद्रे रसेल ,सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन किया है। रमनदीप सिंह रिटेन किए गए खिलाड़ियों में चौकानें वाला नाम है.
कोलकाता में बंद हुई कप्तान की दुकान , रिंकु सिंह बने KKR के नए सुल्तान
![कोलकाता में बंद हुई कप्तान की दुकान , रिंकु सिंह बने KKR के नए सुल्तान 1 KKRTEAM 2024 10 bd7dac9e32271c2a6b372888e82b536f 3x2 Idg1za](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/KKRTEAM-2024-10-bd7dac9e32271c2a6b372888e82b536f-3x2-Idg1za.jpeg)