
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट में सर रविंद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया। गुजरात के खिलाड़ी जडेजा ने टीम इंडिया के दो पूर्व गेंदबाज जहीर खान और इशांत शर्मा को पीछे छोड़ दिया। रवींद्र जडेजा ने एक ओवर में दो विकेट लेने के साथ ही जहीर खान और ईशांत शर्मा ने 311-311 विकेट की संख्या से आगे निकलकर टॉप 5 में अपनी जगह बना ली. जडेजा से आगे अब अनिल कुंबले, आर अश्विन, हरभजन सिंह और कपिल देव का नाम है.