Scorpio hits parked car: अजमेर की मार्बल सिटी में एक बेकाबू स्कॉर्पियो ने सड़क पर खड़ी एक कार को टक्कर मारते हुए 3 राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 3 साल की बच्ची समेत 2 अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं। घटना के बाद स्कॉर्पियो में सवार लोग मौके से फरार हो गए और फिलहाल पुलिस उनकी जांच में जुटी है। ये घटना बुधवार (30 अक्टूबर) शाम की बताई जा रही है, मदनगंज थाना पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है।
मदनगंज थाने के एसएचओ शंभूसिंह शेखावत ने जानकारी दी कि यह हादसा शाम करीब 6:15 बजे हुआ, जब स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से आई और सड़क किनारे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के असर से खड़ी कार आगे बढ़ गई और राहगीर 22 साल की सलोनी, 20 साल की अंजली और 3 साल की बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो की दिशा बदल गई और सवार लोग गाड़ी को मौके पर छोड़कर भाग गए।
स्कॉर्पियो ड्राइवर की तलाश जारी
घायलों को तुरंत मदनगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई है। कार मालिक दिनेश कुमार मोर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है और रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
हालांकि घटना के बारे में जानकारी तब मिली जब सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें यह स्पष्ट दिखता है कि स्कॉर्पियो की तेज रफ्तार और ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ। इस घटना के खिलाफ लोगों में गहरा रोष है।
विधायक डॉ. विकास चौधरी ने सोशल मीडिया पर इस घटना की कड़ी निंदा की और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, ‘किशनगढ़ में एक महिला, एक युवती, और मासूम को कुचलने की घटना निंदनीय है। पुलिस आरोपियों के राजनीतिक रसूख के चलते उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है। मैं पुलिस और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं।’
यह भी पढ़ें: बिहार में जात और भात के नाम पर वोट नहीं दें लोग: प्रशांत किशोर