सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने शिव मंदिर में की पूजा, मौलाना रजवी ने जारी किया फतवा- महिला को कलमा…

islamic fatwa for naseem solanki 1730547156565 16 9 wI6MMk

Kanpur News: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने हैं ऐसे में सभी सियासी दलों ने कमर कस ली है। जनता को लुभाने के लिए नेता एक तरफ तो बयानबाजियों में लगे हुए हैं। तो वहीं कुछ नेता तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर भी देखने को मिला। सीसामऊ से सपा के टिकट पर मैदान में उतरीं नसीम सोलंकी ने एक शिवमंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। इसके बाद ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सपा प्रत्याशी के खिलाफ शरीयत का फतवा जारी कर दिया है। इस फतवे में उन्होंने मांग की है कि उन्हें अपनी इस हरकत पर तौबा करना चाहिए और कलमा पढ़ना चाहिए।

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को शिव मंदिर में पूजा अर्चना किए जाने के बाद मौलाना रजवी बरेलवी ने फतवा जारी कर दिया है। मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने इस फतवे में सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी को शरीयत कानून का मुजरिम करार दिया है और कहा कि उन्हें इसके लिए तौबा करना चाहिए और कलमा पढ़ना चाहिए। इस्लाम में मूर्ति पूजा वर्जित है। अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर शरीयत के सख्त नियम लागू होते हैं। अगर किसी महिला ने ऐसा किया है तो वो शरिया कानून के तहत दोषी है और उसे इस पर पश्चाताप करना चाहिए।

नसीम सोलंकी का शिवमंदिर में पूजा का वीडियो वायरल

दरअसल दीपावली के दिन नसीम सोलंकी ने शिवमंदिर में जाकर न सिर्फ पूजा की बल्कि वहां के शिवलिंग पर जल चढ़ाकर उसे छूकर आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में दीप भी जलाए थे। इस पूरे वाकए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद इस मामले को लेकर सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी पर सवाल खड़े किए गए हैं।  फिलहाल नसीम सोलंकी ने अभी तक अपने शिव मंदिर में जाने को लेकर कोई जवाब नहीं दिया है।

इरफान सोलंकी की विधायिकी जाने के बाद हो रहे उपचुनाव

इसके पहले साल 2022 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस सीट से नसीम सोलंकी के पति इरफान सोलंकी सपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। इरफान सोलंकी को एक मामले में 7 साल की सजा सुनाई गई है जिसकी वजह से उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है, जिसकी वजह से सीसामऊ सीट पर भी उपचुनाव करवाए जा रहे हैं। अबकी बार इस सीट से अपने पति की जगह नसीम सोलंकी समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रही है।    

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव

उत्तर प्रदेश की कुल 10 सीटों पर उपचुनाव होने थे लेकिन मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर जनहित याचिका दायर होने के बाद यहां पर चुनाव की तारीखें तय नहीं हो पाईं हैं। 13 नवंबर को अब 10 की बजाए 9 सीटों पर उपचुनाव होंगे इन सभी सीटों पर उपचुनाव के परिणाम 23 नवंबर को आएंगे। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की काफी कम सीटें आईं थीं जबकि सपा को कुल 37 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई थी। लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद इस उपचुनाव को लेकर एक और जहां सपा उत्साहित है तो वहीं बीजेपी लोकसभा चुनाव के दौरान हुई गलतियों को फिर से सुधारने का मौका है।

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश: सपा MLA ओम प्रकाश सिंह समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा