Jharkhand Election 2024: 8 मार्च 2014 को आजसु नेता तिलेश्वर साहू की घनके घर से करीब 200 मीटर दूर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद न चाहते हुए भी अरुण साहू को राजनीति में आना पड़ा। अब कांग्रेस ने उन्हें बरही विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने एकबार फिर से मनोज कुमार यादव पर अपना दाव चला है
पिता की हत्या के बाद, राजनीति में रखना पड़ा कदम, बरही सीट पर कांग्रेस ने अरुण साहू पर खेला दांव, बताया जीतने के बाद करेंगे ये काम
![पिता की हत्या के बाद, राजनीति में रखना पड़ा कदम, बरही सीट पर कांग्रेस ने अरुण साहू पर खेला दांव, बताया जीतने के बाद करेंगे ये काम 1 arun sahu MKYmXO](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/arun-sahu-MKYmXO.jpeg)