Kaushambi: नशीली दवा खिलाकर पहले किया रेप फिर ठगे 5 लाख रुपए, शादी होने पर पति को शेयर कर दिया VIDEO

rape mMADuF

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी से रेप का एक खौफनाक मामला सामने आया है। युवती ने आरोप लगाया है कि उसके साथ फारुख नाम एक युवक ने नशीली दवा खिलाकर बलात्कार किया और फिर उसका वीडियो बना कर परिजनों से 5 लाख रुपये ठग लिए। बाद में जब युवती की शादी हुई तो आरोपियों ने उसको पति को वीडियो शेयर कर दिया। मामला कड़ाधाम थाना क्षेत्र का है।