कुछ दिनों के करेक्शन के बाद 1 नवंबर को निफ्टी 50 में तेजी देखने को मिली। निफ्टी सूचकांक में 0.5 पर्सेंट की बढ़त रही और यह 24,300 के ऊपर बंद हुआ। जानकारों के मुताबिक, निफ्टी अगर 24,800 के ऊपर बंद नहीं होता है, तो इसमें तेजी का निर्णायक ट्रेंड देखने को नहीं मिलेगा। ऐसा नहीं होने पर बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर सकता है और तात्कालिक रेजिस्टेंस लेवल 24,450-24,500 के दायरे में रह सकता है
Trade setup for Monday: ओपनिंग बेल से पहले इन आंकड़ों के बारे में जानना जरूरी
![Trade setup for Monday: ओपनिंग बेल से पहले इन आंकड़ों के बारे में जानना जरूरी 1 market 5 QJtVv0](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/market-5-QJtVv0.jpeg)