Gold-Silver Outlook: सोने ने संवत 2080 में निफ्टी सहित कई एसेट क्लास से बेहतर प्रदर्शन किया है। चांदी में संवत 2080 के दौरान जोरदार उछाल आया और इसकी कीमत करीब 40 प्रतिशत बढ़ गई। दोनों मेटल्स के आकर्षक बने रहने की उम्मीद है लेकिन इस साल, संवत 2080 में देखे गए हाई मोमेंटम के उलट स्थिर मुनाफा देखने को मिल सकता है
Gold-Silver Outlook: संवत 2081 में सोना दे सकता है 15-18% रिटर्न, चांदी की मांग में भी तेजी रहेगी जारी
![Gold-Silver Outlook: संवत 2081 में सोना दे सकता है 15-18% रिटर्न, चांदी की मांग में भी तेजी रहेगी जारी 1 gold3 6d087D](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/gold3-6d087D.jpeg)