नाजिया शहर के पति आजम रजा ने बताया कि वह कुछ महीनों से मुंबई में मजदूरी का काम किया करता था। इससे पहले भी वह काम के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर ही रहता था। इस बीच उसकी बीवी का संबंध गांव के ही रोमी नाम के लड़के से हो गया, जिसके बारे में उसे कुछ दिन पहले ही पता चला था। इसे लेकर घर में विवाद भी हुआ था
नाजायज प्यार के बीच में आ रही थी सास, बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट! सेप्टिक टैंक फेंक दिया शव
![नाजायज प्यार के बीच में आ रही थी सास, बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट! सेप्टिक टैंक फेंक दिया शव 1 Woman Murder DORPg8](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/Woman-Murder-DORPg8.jpeg)