‘हिन्दू विरोधियों के प्रवक्ता बनते हैं ये…’, हिन्दुओं पर हमले को लेकर विपक्ष पर भड़के गिरिराज सिंह

giriraj singh 1729084064009 16 9

Canada Hindu Temple Attack: कनाडा में खालिस्तानी आतंकियों की कायरतापूर्ण घटना एक बार फिर से सामने आई है। एक बार फिर से कनाडा में खालिस्तानियों ने हिंदुओं पर उनकी आस्था पर प्रहार किया है। इस घटना की हर जगह निंदा हो रही है। वहीं हिंदुओं पर हुए इस हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष को जमकर घेरा है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, “कनाडा में हिंदुओं पर हमले हुए लेकिन हेमंत सोरेन, कांग्रेस, केजरीवाल, भगवंत मान, अखिलेश यादव समेत सभी के मुंह से एक शब्द नहीं निकला,सबके मुंह में दही जम गया। ये टूल किट हिन्दू विरोधियों के प्रबक्ता बने फिरते हैं।”

मंदिर में घुसकर खालिस्तानियों ने किया हमला

कनाडा में दिन-ब-दिन हिंदुओं की हालत ‘बदतर’ होती जा रही है। वहां लगातार हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है। अब ताजा मामला ब्रैम्पटन का है जहां हिंदू मंदिर को कथिततौर पर खालिस्तानियों ने निशाना बनाया और फिर कट्टरपंथियों ने श्रद्धालुओं पर भी हमला किया। इस घटना के सामने आए वीडियो में मंदिर के बाहर कुछ लोगों को लाठी-डंडों से हमला करते देखा गया है। कनाडा के प्रधानमंत्री समेत विपक्ष ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।

दरअसल, ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में अचानक से खालिस्तानियों ने धावा बोल दिया। इस घटना के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। घटना के बाद हिंदू सभा मंदिर ब्रैम्पटन में पुजारी ने हिंदू समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को एक होना पड़ेगा। आज समय आ गया है कि हमें अपने नहीं बल्कि अपनी आने वाली संतिति के बारे में सोचना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि हम किसी का विरोध नहीं करते लेकिन कोई हमारा विरोध करेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं बल्कि तोड़ेंगे।

कनाडाई पीएम ने की घटना की निंदा

वहीं इस घटना की निंदा करते हुए कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा, “ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में आज हुई हिंसा अस्वीकार्य है। हर कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है। समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच के लिए तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए पील क्षेत्रीय पुलिस को धन्यवाद।”

कनाडा की घटना पर पीएम मोदी का बयान

कनाडा में खालिस्तानियों द्वारा हिंदुओं पर हुए हमले को लेकर पीएम मोदी ने निंदा करते हु कहा, “मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे। हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।”

इसे भी पढ़ें: ‘आंध्र में जुटेंगे 5 लाख मुसलमान’, बयान पर गिरिराज का पलटवार- मदनी 100 करोड़ हिंदुओं को चुनौती दे…