Stock Radar: इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा, एक तो आया सेबी के रडार पर

market 2 2 rHnJ1g

Stock Radar: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव और मिडिल ईस्ट में टेंशन की वजह से मार्केट संभल नहीं पा रहा है। तेजी आते ही बेयर्स हावी हो जा रहे हैं। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे तो कुछ के नतीजे सोमवार को ही आ चुके हैं। इनके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है