देश के 43 बैंक घटकर होंगे 28! चेक कीजिए कहीं आपका अकाउंट तो नहीं होने वाला है शिफ्ट

FINANCE MINISTRY ahh3OW

मोदी सरकार अब 21 बैंकों को एक करेगी। केंद्र सरकार बैंकों की सर्विस को बेहतर बनाने और लागत को कम करने के लिए बैंकों को जोड़ रही है। अब सरकार बैंकिंग सर्विस को बेहतर बनाने और कॉस्ट कम करने के लिए रीजनल रूरल बैंक (RRB) का चौथा विलय शुरू कर चुकी है। सरकार 43 ग्रामीण बैंकों को संख्य घटाकर 28 पर लाएगी