Bihar: तेजस्वी के दावों पर PK का पलटवार, बोले- तीसरे नंबर पर जाएगी RJD, बेलागंज में अपराध…

prashant kishor attacked on tejashwi yadav 1725940113515 16 9 hXSiEZ

Bihar News: जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर अपनी यात्रा को लेकर बिहार के बेलागंज विधानसभा सीट पहुंचे। बेलागंज में जनता के बीच पहुंचकर उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार औचर राष्ट्रीय जनता दल को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि बेलागंज में 35 साल से अपराधियों ने अपना कब्जा किया हुआ है। जिनका मुख्य पेशा अपराध है, उन्होंने कब्जा किया हुआ है। बता दें, बेलागंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है। ऐसे में तेजस्वी यादव भी यहां एक्टिव नजर आ रहे हैं। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तो यहां से जीत का दावा भी कर दिया।

इस बीच राजद को घेरते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “जो आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं, उन्होंने बेलागंज पर कब्जा किया हुआ है और जिन मुसलमानों की ताकत से वे यह कर पा रहे थे, जिस रस्सी का इस्तेमाल कर उन्होंने यह ताकत बनाई थी वह रस्सी जन सुराज ने काट दी है और आरजेडी तीसरे नंबर पर रहेगी।”

नीतीश कुमार से ज्यादा धोखा किसने दिया?: प्रशांत किशोर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी प्रशांत किशोर का गुस्सा फूटा। नीतीश कुमार को लेकर पीके ने कहा, “नीतीश कुमार से ज्यादा धोखा बिहार को किसने दिया है? नीतीश कुमार का पता नहीं है, वो अपने लिए किसी को भी बेचने के लिए तैयार हैं। घर-घर झगड़ा लगाने का काम नीतीश कुमार कर रहे हैं। नीतीश कुमार को वोट बिहार के भविष्य के साथ धोखा है।”

उन्होंने कहा कि अभी एक महीने पहले जमीन का सर्वे हो रहा था और नीतीश कुमार ने ऐसा दिमाग लगाया है कि आप खुद को चाहे जितना भी बुद्धिमान समझें, लेकिन नीतीश कुमार बहुत ही शातिर हैं। उन्होंने ऐसा दिमाग लगाया है कि आपके घर-घर में बुआ, बेटी, बहन से लड़ाई लगवा देंगे, और फिर आधे से ज्यादा लोगों की जमीन का मालिकाना हक विवादित हो जाएगा। कितने लोगों से आप साइन करवा पाएंगे?

केंद्रीय मंत्री मांझी पर भी हमलावर हुए पीके

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर जनसुराज के मुखिया ने परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा, “जीतन राम मांझी परिवारवाद की नई परिभाषा लिखे हैं। जिसको गांधी का ए.बी.सी.डी नहीं पता है, उनसे पूछा गांधी जी ने कहा कहा है शराबबंदी कर दो। बिहार में शराबबंदी के नाम पर दुकान बंद हैं, लेकिन होम डिलीवरी तो हो ही रही है। ये 20 हजार करोड़ रुपये बिहार के भ्रष्ट अधिकारियों के पास जा रहा है। वो तो चाहेंगे ही शराबबंदी के नाम पर ये ढकोसला चलता रहे, बिहार में शराबबंदी कहां है? अपने को त्रिनेत्रधारी बताने वाला अहंकारी और मूर्ख है। ये आदमी का मानसिक संतुलन हार को देखकर गड़बड़ा गया है। इसलिए कुछ भी अनाप-शनाफ बोले जा रहा है।”

इसे भी पढ़ें: MP NEWS: ग्वालियर सिविल अस्पताल के डॉक्टर्स को जान से मारने की धमकी का VIDEO वायरल, दहशत में डॉक्टर

प्रातिक्रिया दे