Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना के बाद रामनगर से ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराए गए आठ घायल यात्रियों में चार की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
दिवाली के बाद काम पर लौट रहे यात्रियों से खचाखच भरी बस सोमवार को उत्तराखंड के अल्मोडा जिले में गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार 60 से अधिक यात्रियों में से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई।
एम्समें ऋषिकेश में चल रहा 8 घायलों का इलाज
निजी गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन द्वारा संचालित 43 सीट वाली बस गढ़वाल क्षेत्र के पौड़ी से लगभग 250 किमी दूर कुमाऊं के रामनगर जा रही थी। हादसे में 27 लोग घायल हो गए जिनमें से चार की हालत गंभीर है।
एम्स ऋषिकेश में भर्ती आठ घायलों में तीन वर्षीय शिवानी नामक बच्ची भी शामिल है। उसकी पसलियों में चोट पहुंची है और सोमवार को हुई दुर्घटना में शिवानी के माता-पिता की मौत हो गई।
बच्ची के इलाज का खर्च उठाएगी धामी सरकार
एम्स-ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) संदीप कुमार सिंह ने बताया कि वह (शिवानी) चिकित्सकों की निगरानी में कुछ और दिन तक अस्पताल में भर्ती रहेंगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार शिवानी की शिक्षा का खर्च उठाएगी।
पीआरओ ने घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सकों के हवाले से बताया कि 35 वर्षीय राहुल, 15 वर्षीय तुषार, 25 वर्षीय आकाश और 27 वर्षीय दीपक की हालत गंभीर बनी हुई है।
अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना के घायल यात्रियों में से छह को हवाई मार्ग से लाकर एम्स-ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें: ‘JMM गठबंधन है फुस्स पटाखा, BJP है शक्तिशाली रॉकेट’, झारखंड में गरजे राजनाथ सिंह